लंगड़ा..चौंसा चला दुबई यात्रा पर तो अमेरिकी जुबां पर होगी मिठास, सीएम ने पहली खेप को दिखाई हरी झंडी

Spread the love

उत्तराखंड में उत्पादित “लंगड़ा व चौंसा” आम एक लम्बी दूरी की यात्रा पर दुबई निकल गया है तो वहीं अमेरिकियों की जुबां पर मिठास के साथ-साथ उनका ज़ायका बढ़ाने “शहद और राजमा” भी सात समुन्दर पार की यात्रा पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से कृषि प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) के माध्यम से उत्तराखंड में उत्पादित आम की प्रथम खेप, शहद एवं राजमा के अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात के लिए भेजे जा रहे वाहनों का फ्लैग आफ किया।

उत्तराखंड सरकार कृषि प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से कृषि व औद्यानिकी फसलों के निर्यात को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए राज्य से फल, सब्जी, मसाला, पुष्प, शहद और मशरूम का निर्यात पर सरकार फोकस है। पहली बार उत्तराखंड का लंगड़ा व चौंसा आम दुबई के लिए निर्यात किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सराहनीय पहल है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों (Uttarakhand Local Products)की अन्तरराष्ट्रीय मार्केटिंग के लिए गुणात्मक वृद्धि होगी। हमारे स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले इसके लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी (Farmers Income Double) करने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि कल्याण से संबंधित योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तराखंड से 15673 मीट्रिक टन कृषि व बागवानी उत्पादों का निर्यात विभिन्न देशों के लिए किया गया। इसकी कीमत 95.40 करोड़ है। प्रदेश सरकार कृषि प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से कृषि व औद्यानिकी फसलों के निर्यात को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए राज्य से फल, सब्जी, मसाला, पुष्प, शहद और मशरूम का निर्यात पर सरकार फोकस है।


Spread the love