यौन शोषण के आरोपों से घिरे उत्तराखंड के द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक महेश नेगी की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को विधायक हॉस्टल स्थित विधायक महेश नेगी का कमरा लगातार दूसरे दिन भी बंद मिला, लेकिन मसूरी स्थित एक होटल से आज एक अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। मसूरी के एक होटल में विधायक महेश नेगी की आरोपी महिला के साथ 1 दिसंबर 2018 की एंट्री का पता चला है होटल में दर्ज एंट्री में कमरे का नंबर और दी गई आईडी भी पुलिस को मिल गई है।
बताया जा रहा है कि विधायक को जो कमरा दिया गया था बाद में उसे बदला भी गया है पुलिस टीम ने आज होटल प्रबंधन के बयान भी दर्ज किए हैं, साथ ही कमरे की जांच भी की। महिला के वकील एसपी सिंह ने बताया कि पीड़िता के दिए बयान और कोर्ट के आदेश में दर्ज मुकदमे के मुताबिक तथ्य सामने आ रहे हैं।
पीडिता के 164 के मजिस्ट्रेटी बयान के बाद जांच अधिकारी शनिवार को पीडिता को लेकर मसूरी पहुंचे थे, जहां पीडिता द्वारा बताए गए होटल के रजिस्टर की पुलिस ने जांच की जिसमें 1 दिसंबर 2018 को विधायक महेश नेगी व पीडिता के ठहरने की पुष्टि हुई है। बता दें कि कोर्ट के आदेश पर देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में विधायक महेश नेगी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज है। बलात्कार का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब जांच टीम उन जगहों पर जाकर जांच कर रही है जहां-जहां महिला के कहे अनुसार विधायक महिला को साथ लेकर गए थे। पीडिता ने आरोप लगाया है कि विधायक उसे नेपाल, दिल्ली, हिमाचल, देहरादून, मसूरी व हल्द्वानी साथ लेकर गए थे और डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया था। गौरतलब है कि इस हाई प्रोफाइल यौन शोषण मामले में अभी तक 3 जांच अधिकारी भी बदले जा चुके हैं।
‘विधायक हॉस्टल’ स्थित विधायक महेश नेगी का कमरा लगातार दूसरे दिन भी बंद होने के चलते पुलिस भले ही महेश नेगी के कमरे की जांच नहीं कर पा रही है लेकिन अन्य स्थानों पर हो रही जांच के बाद जो बातें सामने आ रही हैं इन बातों से कहीं ना कहीं विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।