उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वेक्षण, मुख्यमंत्री धामी ने शादाब शम्स के बयान पर लगाई मुहर

Spread the love

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब  उत्तराखंड के मदरसों की गतिविधियों का सर्वे  किया जाएगा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मदरसों के सर्वे पर मुहर लगा दी है।सीएम ने कहा कि प्रदेश में भी मदरसों को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं, इसलिए उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वे की आवश्यकता है।

पुष्कर सिंह धामी की यह प्रतिक्रिया सचिवालय में पत्रकारों द्वारा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स के मदरसों को लेकर दिए बयान पर पूछे गए सवालों के बाद आयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कई जगह मदरसों को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे होना जरूरी है।

बता दें कि उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 103 मदरसे आते हैं, वहीं मदरसा बोर्ड के अधीन 419 मदरसे आते हैं और इन सभी को सरकार द्वारा सहायता दी जाती है। हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शादाब शम्स ने पद संभालते ही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध निर्माण ढहाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के गैर पंजीकृत मदरसों की यूपी की तर्ज पर जांच की मांग की थी, जिस पर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मोहर लगा दी है।


Spread the love