नेपाल में बड़ा हादसा, यूपी से पर्यटकों को लेकर काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी, 14 की मौत

Our News, Your Views

नेपाल से  बड़े हादसे की खबर आ रही है, मिल रही जानकारी के अनुसार 40 से ज्यादा भारतीय लोगों को लेकर जा रही एक बस नदी में गिर गई, हादसे में 14 लोगों की मौत बतायी जा रही है, जबकि 16 घायलों को रेस्क्यू करके निकाला गया है जिनको इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से काठमांडू भेजा गया है।

खबर हा कि मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस के शुक्रवार को राजमार्ग से पलट कर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मार्सयांगडी नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि यह बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से थी और पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी, तभी तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से पलट गई बस में चालक और सह-चालक समेत 43 लोग सवार थे।

नेपाल में हुए इस दर्दनाक हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल महराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।  जहां भारतीय प्रशासन मौके पर पहुँच कर जायजा ले सके और जो भी भारतीय पर्यटक है उनका समुचित इलाज करवा सके साथ ही साथ सोनौली बॉर्डर पर एम्बुलेंस भी मौजूद है जिससे कोई भी केंद्र और राज्य सरकार से निर्देश आने पर अग्रिम कार्यवाई की जा सके। वहीं एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।

पहाड़ी इलाकों की वजह से नेपाल की नदियों में आमतौर पर बहाव तेज होता है। पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण जलस्रोत उफान पर हैं। मानसून के मौसम में जून से सितंबर तक नेपाल में भारी बारिश होती है, जिससे अक्सर इस पर्वतीय हिमालयी देश में भूस्खलन की घटनाएं होती हैं। गौर हो कि पिछले महीने भी 65 यात्रियों को ले जा रही दो बस नेपाल में भूस्खलन के कारण उफनाई त्रिशूली नदी में बह गईं थीं।


Our News, Your Views