पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा, चट्टान के नीचे दबी जीप, नौ के मरने की आशंका

Our News, Your Views

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक बुरी खबर मिल रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गया है जिसमे चालक सहित नौ लोगों के दबने की खबर है। आशंका है कि दुर्घटना में सभी की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि हादसा मालपा और पेलसिती झरने के बीच हुआ है। ख़बर है कि दिन में डेढ़ बजे जब कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला को लौट रहा था, तभी पहाड़ी से विशालकाय चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। सूचना पर पुलिस, सेना, एसएसबी और एसडीआरएफ घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी यात्रियों को लेकर धारचूला लौट रही थी। तभी पहाड़ी से चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। जिसमें पर्यटक बताए जा रहे हैं। जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है।

ज्यादा जानकारी के लिए बने रहें—www.themountainstories.com के साथ…..

अपडेट—जारी है

 


Our News, Your Views