पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, 600 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, दस लोगों की मौत

Spread the love

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से एक दर्दनाक ख़बर आ रही है, मिल रही जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी में होकरा से पहले एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है। अभी तक मिल रही ख़बर के अनुसार 9 लोगो की मौत की खबर है जबकि 2 घायल बताये जा रहे हैं। जीप में करीब दस लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रही एक जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में जा गिरी। जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची है। जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आये हैं। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।

अपडेट– वाहन में सवार सभी 10 लोगों की मौत हुई है।


Spread the love