एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस के छात्र ने छठवीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Our News, Your Views

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से एक बुरी ख़बर है कि एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में अध्यनरत एक छात्र ने एम्स के कालेज बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में छात्र को ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

ख़बरों के अनुसार प्रात करीब 10:30 बजे रजत मूंद ने कालेज बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी और वह पक्के फर्श में जा गिरा। छात्र के खून से लथपथ शरीर को देख आस-पास मौजूद स्टाफ, चिकित्सक, मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया।आसपास के नागरिकों तथा सुरक्षाकर्मियों ने उसे एम्स की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री गंगानगर राजस्थान निवासी रजत मुंद (19 वर्ष) पुत्र विजय कुमार एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार को उसका प्रैक्टिकल होना था। मगर वह प्रैक्टिकल में नहीं पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना की जानकारी जुटा रही है। वहीं साथी छात्रों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

चौकी प्रभारी एम्स शिवराम बताते हैं कि युवक के स्वजन को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। पूछताछ में अब तक यह बात सामने आई कि युवक कुछ समय से अवसाद में था। उसका उपचार भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।


Our News, Your Views