वाराणसी में मोहन भागवत का बड़ा बयान: “RSS में पूजा पद्धति नहीं, राष्ट्रभक्ति है मुख्य आधार”

Our News, Your Views

वाराणसी/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि संघ में किसी की पूजा पद्धति (Worship Method) के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि संघ का मूल आधार राष्ट्रभक्ति है, न कि किसी विशेष धार्मिक रीति-रिवाज।

भागवत लाजपत नगर पार्क में आयोजित एक प्रातःकालीन शाखा सत्र (Morning Shakha Session) में स्वयंसेवकों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान जब एक स्वयंसेवक ने पूछा कि “क्या मैं अपने मुस्लिम पड़ोसी को शाखा में ला सकता हूं?” तो भागवत ने जवाब दिया –

“संघ में सभी भारतीयों का स्वागत है, जब तक वे देश से प्रेम करते हैं और राष्ट्रध्वज तथा भगवा ध्वज का सम्मान करते हैं।”

“RSS में कोई भेदभाव नहीं” – मोहन भागवत का दो-टूक संदेश

भागवत ने दोहराया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किसी की धार्मिक प्रथाओं (Religious Practices) को देखकर नहीं, बल्कि उसके राष्ट्र के प्रति समर्पण को देखकर मूल्यांकन करता है। उन्होंने कहा –

“जो लोग खुद को औरंगज़ेब का वंशज मानते हैं, उन्हें छोड़कर, बाकी सभी भारतीयों का संघ में स्वागत है। हम धर्म, जाति या संप्रदाय नहीं देखते, हम राष्ट्रभक्ति देखते हैं।”

“भारत की विविधता हमारी पहचान है, लेकिन संस्कृति एक”

मोहन भागवत ने कहा कि भारत की पहचान उसकी धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता में है, लेकिन देश की संस्कृति और मूल भावना एक ही है।

“Indian Culture एक है, और यही संघ की विचारधारा की आत्मा है।”

“अखंड भारत एक व्यवहारिक लक्ष्य” – पाकिस्तान पर निशाना

बिना पाकिस्तान का नाम लिए भागवत ने उसकी वर्तमान स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अखंड भारत (Akhand Bharat) को अव्यवहारिक मानते हैं, उन्हें सिंध प्रांत (Sindh Province) की हालत देखनी चाहिए।

“भारत से कटे हुए हिस्सों की दुर्दशा ये सिद्ध करती है कि अखंड भारत सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि एक व्यवहारिक लक्ष्य भी है।”

भागवत ने किया नीम का पौधारोपण, शहर के विकास पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने नीम का पौधा रोपित किया और वाराणसी के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अक्षत वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल उपस्थित रहे। उन्होंने स्वच्छता, जनभागीदारी और समग्र शहरी विकास जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ स्वयंसेवकों की उपस्थिति

इस विशेष अवसर पर RSS काशी प्रांत के सर कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल, प्रचारक रमेश कुमार, डॉ. हेमंत गुप्ता, नितिन, डॉ. शिवेश्वर राय, राजेश त्रिवेदी, दिनेश कालरा और रजनीश कनौजिया समेत कई वरिष्ठ स्वयंसेवक मौजूद रहे।


Our News, Your Views