अगर आपका नगर निगम देहरादून में कोई व्यक्तिगत कार्य है तो फिलहाल उसे दो दिन के लिए टाल दीजिये, खबर है कि नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद निगम को जनसामान्य के लिए एहतियातन दो दिन बंद रखा जाएगा। वहीं नगर निगम के उक्त अधिकारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को भी आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि देहरादून नगर निगम में हर दिन बड़ी तादात में लोग अपने कार्यों को करवाने आते हैं, ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था ऐसे में अब निगम के अधिकारी का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां सतर्कता बढ़ा दी गयी है। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी नगर निगम के एक अधिकारी को कोरोना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here