नमनः शहीद बीरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, मासूम बेटी ने पिता को दी श्रद्धांजलि तो रो पड़ा हर शख्स

Our News, Your Views

जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद जवान बीरेंद्र सिंह के गांव में उस वक्त शोक की लहर दौड़ पड़ी जब एक पांच साल की मासूम ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। वहीं तिरंगे में बेटे को लिपटा देख जहां मां बेसुध हो गई तो वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। वो अपनी दो मासूम बच्चियों को संभाले या पति को रोए। ये मंजर देख शहीद के अंतिम दर्शन करने आए लोगों की आंख भी नम हो गई।मिली जानकारी के अनुसार 15 गढ़वाल रायफल में तैनात नायक बीरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से गौचर लाया गया। जहां से सड़क मार्ग के जरिए बीरेंद्र के पार्थिव शरीर को नारायणबगड़ लाया गया। जहां जवान के पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजन बिलख उठे और लिपट कर रो पड़े। नायक बीरेंद्र सिंह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, 3 और 5 साल की दो बेटियों को छोड़ गए है। जवान की अंतिम विदाई में जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं, पूरा नारायणबगड़ ‘भारत माता की जय’ और ‘चमोली के लाल शहीद वीरेंद्र सिंह अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा।


Our News, Your Views