‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू कि वापसी नहीं- जानिए वजह 

Spread the love

इन दिनों नवजोत सिंह सिद्धू  सितारे गर्दिश में दिखायी दे  रहे हैं। पंजाब विधानसभा के नतीजे आने के बाद तो कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अर्श से फर्श पर आ गए हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि उनका राजनीतिक करियर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी सिद्धू की चुनाव में हार और कपिल शर्मा शो में एंट्री को लेकर लोग लगातार लिख रहे हैं वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित का एक ट्वीट बताता है कि  सिद्धू “द कपिल शर्मा शो” में चाहकर भी एंट्री नहीं कर सकते।

photo social media

नवजोत सिंह सिद्धू को  आजकल हर जगह से मात मिल रही है और एक के बाद एक उनके अरमानों पर पानी फिरता चला जा रहा है। पहले मुख्यमंत्री पद नहीं मिला, चुनाव से पहले सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं हुए, चुनाव के बाद भारी पराजय का सामना करना पड़ा, सीट भी गई और अब पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद भी हाथ से चला गया है। ऐसे में अब उनकी “द कपिल शर्मा शो” में वापसी की बातें होने लगी है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर ये साफ कर दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू चाहकर भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी नहीं कर सकते हैं।

photo social media
सिद्धू के लिए “द कपिल शर्मा शो” में वापसी करना अब आसान नहीं  रहने  वाला पहले तो अर्चना पूरन सिंह वहां जमकर बैठी हुई हैं दूसरी अहम वजह यह है कि सिद्धू की वापसी में तकनीकी पेंच फंस  गया है। दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी दोस्ती और दुश्मन मुल्क की तरफदारी करने की वजह से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने सिद्धू के खिलाफ नॉन कोऑपरेशन इशू किया हुआ है।  इसकी वजह से वो द कपिल शर्मा या किसी भी टीवी प्रोग्राम में काम नहीं कर सकते हैं।
फिल्म सिटी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित
का ट्वीट—
फिल्म सिटी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू चाहकर भी द कपिल शर्मा शो में वापसी नहीं कर सकते हैं।  इस बाबत उन्होंने एक ट्वीट भी किया हुआ है, जिसमें वो लिखते हैं, ”जो भी लोग नवजोत सिंह सिद्धू के कपिल शर्मा शो में वापसी करने को लेकर परेशान हैं। उन्हें बता दूं कि Federation of Western India Cine Employees ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पाकिस्तान का सपोर्ट करने पर नॉन कोऑपरेशन इशू किया हुआ है। इसका मतलब वे द कपिल शर्मा नहीं कर सकते हैं”
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले बीजेपी का दामन थामा था और कांग्रेस को बुरा भला कहा था लेकिन वो कुछ समय बाद ही कांग्रेस में आ गए और अब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव बुरी तरह से हार गए हैं। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले कई शोज को जज किया है, जिनमें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ है।  वो चुनावी कैंपेनिंग के लिए इस शो से अलग हो गए थे, अक्सर इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी को लेकर बातें होती रहती हैं और इसी वजह से हर बार शो में उनकी जगह जज की कुर्सी पर बैठीं अर्चना पूरन सिंह का लोग मजाक बनाते रहते हैं।


Spread the love