उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और आगे बढ़ाया जाएगा, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं। इसकी विस्तृत एसओपी आज जारी हो जाएगी। हालांकि इस सप्ताह के लिए लागू कोविड कर्फ्यू में राज्यवासियों को अधिक रियायतें दी जाएंगी। अब राज्य में सभी बाजार सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुल सकते हैं, इसके बाद कोविड कर्फ्यू लागू होगा। हालांकि होटल व रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। अभी तक बाजार शाम 5 बजे तक ही खुल रहे हैं। वहीं सरकार मसूरी ओर नैनीताल के बाजार शनिवार और रविवार को खोलने पर विचार कर रही है, यहां मंगलवार और बुधवार को बाजार बंद रह सकते हैं।
वहीं अन्य प्रदेशों से उत्तराखण्ड आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट की अनिवार्यता अभी भी जारी रह सकती है। इसमें आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रूनेट जांच शामिल है। सरकार अब कोचिंग सेंटर व जिम खोलने की भी तैयारी कर रही है। नई गाइडलाइन में जिम व कोचिंग सेंटरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की छूट मिल सकती है। कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर सरकार चिंतित नजर आ रही है, इसलिए कोविड कर्फ्यू को 1 सप्ताह औऱ आगे बढ़ाया जा रहै है।