उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में रिक्त 157 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 25 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 12 अक्टूबर 2021 से किए जा सकते हैं।
आयोग द्वारा जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुदेशक विद्युत के रिक्त 04 पदों, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कर्मशाला अनुदेशक इलैक्ट्रानिक्स के 08 रिक्त पदों एवं कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 08 रिक्त पदों, जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुदेशक डीजल मैकेनिक के रिक्त 2 पदों, अनुदेशक मोटर मैकेनिक के रिक्त 2 पदों, अनुदेशक वेल्डर के रिक्त 2 पदों एवं अनुदेशक फिटर के रिक्त 5 पदों।
प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कर्मशाला अनुदेशक ( फिटिंग/प्लंबिंग-13/कारपेण्ट्री एवं पैटर्न मेकिंग-14, मशीन शॉप-20/वेल्डिंग-10/शीट मैटल/पेंटिंग-14/लोहकला-12/फाउण्ड्री मोल्डिंग-12/फिटिंग/शीट मैटल-10/मैकेनिकल ऑटो-4) के रिक्त 109 पदों, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के अंतर्गत लाइनमैन के रिक्त एक पद लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के रिक्त 13 पदों तथा उरेडा के अंतर्गत तकनीकी सहायक के रिक्त 3 पदों अर्थात कुल 157 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in लॉग इन कर सकते हैं।