ऋषिकेश में विस्थापित क्षेत्र आम बाग स्थित एक अपार्टमेंट में एम्स की नर्सिंग अफसर फंदे से लटकी मिली है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नर्सिंग ऑफिसर की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
शुक्रवार को अपार्टमेंट के एक किराए के फ्लैट में रह रही एम्स की नर्सिंग अफसर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली। वह छोटी बहन के साथ फ्लैट में रहती थी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली की आमबाग विस्थापित क्षेत्र अपार्टमेंट में प्रतिभा (26 वर्ष) निवासी सत्य विहार दिल्ली ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो अपार्टमेंट में कमरे का दरवाजा बंद मिला। किसी तरह बलपूर्वक पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा की प्रतिभा का शव चुन्नी के सहारे पंखे से लटका था। उसकी मौत हो गई थी।
प्रभारी निरीक्षक ख़ुशी राम पांडे बताते हैं की प्रतिभा की छोटी बहन प्रीति भी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है। दोनों बहने अपार्टमेंट में एक साथ रहती थी। प्रीति गुरूवार को नाईट शिफ्ट पर ड्यूटी के लिए एम्स गयी थी। शुक्रवार सुबह ड्यूटी करके प्रीति जब आम बाग विस्थापित क्षेत्र स्थित किराए के फ्लैट में आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी की आशंका में उसने पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारण जानने के लिए पुलिस पूछताछ में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।