पटेल नगर स्थित एक नामी अस्पताल पर किडनी चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। ख़बरों के अनुसार परिजनों का आरोप है कि महिला के पैर की गंभीर चोट की सर्जरी होनी थी, लेकिन जब वह ओटी से बाहर निकली तो उसके पेट में चीरा लगा था जिस पर परिजनों को आंशका है कि उनकी किडनी निकाली गई है। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी है। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और परिजन धरने पर बैठ गए।
मामला राजधानी देहरादून के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल का है जहां पर एक महिला को एक्सीडेंट होने पर लाया गया था जिसके पैर में फ्रैक्चर था लेकिन डॉक्टरों के द्वारा उसके कमर पर ही कट लगा दिया गया जिसके बाद परिजनों ने महिला के शरीर से अन्य ऑर्गन गायब होने का भी अंदेशा जताया जिसके बाद अस्पताल के बाहर घंटों धरने पर बैठे परिजनों ने अस्पताल की भूमिका पर सवाल उठाए, हालांकि उपचार के दौरान महिला की मौत भी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भाजपा और कांग्रेस के विधायक पहुंचे जिन्होंने अस्पताल प्रशासन से बातचीत करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए वहीं अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि महिला के पैर में गंभीर चोट थी जिसमें शरीर के दूसरे हिस्से से मांस निकाल कर लगाया जाता है अस्पताल के द्वारा कोई भी ऑर्गन शरीर से नहीं निकाला गया है। वहीं प्रशासन भी मामले में गंभीर दिखाई दे रहा है और जल्द ही मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराए जाने की भी तैयारी की जा रही है।