पहलगाम आतंकी हमला: विदेशी पर्यटकों समेत 30 की मौत, दुनियाभर से निंदा, भारत के साथ खड़े हुए वैश्विक नेता

Our News, Your Views

श्रीनगर/नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) स्थित बैसरन वैली (Baisaran Valley) में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस बर्बर हमले में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक — एक इजरायल और एक इटली से — शामिल हैं। घायल पर्यटकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हमले की वैश्विक निंदा, भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन

हमले के बाद अमेरिका, इजरायल, इटली, यूएई, जर्मनी और श्रीलंका समेत कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और भारत के साथ एकजुटता दिखाई है।

  • US President Donald Trump ने पीएम मोदी को कॉल कर आतंकी हमले की निंदा की और भारत को हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा:
    “India and USA stand united against terrorism.”

  • Israeli PM Benjamin Netanyahu ने हमले को “barbaric” बताया और कहा:
    “Israel भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।”
    इजरायल के विदेश मंत्री ने भी ट्विटर पर दुख और एकजुटता जताई।

  • Italy PM Giorgia Meloni ने कहा:
    “यह हमला हमें गहरे दुख में डालता है, इटली भारत के नागरिकों के साथ है।”

  • UAE, Germany और Sri Lanka ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में वे उसके साथ हैं।
    UAE ने इसे “अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा” बताया।

हमले की लोकेशन: Baisaran Valley, Pahalgam

हमला 22 अप्रैल मंगलवार को हुआ, जब पर्यटक बैसरन वैली में भ्रमण कर रहे थे। हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई। हमले में मारे गए लोगों में इजरायली और इटली के नागरिक भी शामिल हैं।

अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया, हाई अलर्ट घोषित

हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है और अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

क्या है हमले का उद्देश्य?

खुफिया सूत्रों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा से पहले पर्यटकों को निशाना बनाना कश्मीर के पर्यटन और तीर्थ यात्रा पर बड़ा खतरा दर्शाता है। यह हमला सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।


Our News, Your Views