पटवारी/लेखपाल परीक्षा होगी कड़ी सुरक्षा के बीच, आयोग ने की नकल करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी

Spread the love

आठ जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा की शुचिता को लेकर गंभीर है। कल 12 फरवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच होने जा रही है। पटवारी-लेखपाल परीक्षा व अन्य सभी भर्ती परीक्षाएं नए कानून के तहत ही आयोजित होंगी। आगामी सभी परीक्षाओं के लिए आयोग ने नई टीम तैनात की है। आंदोलनकारी युवाओं की मांग थी कि पटवारी भर्ती का प्रश्नपत्र बदला जाए। आयोग पहले ही पुराने प्रश्न पत्र रद्द कर नए प्रश्न पत्र तैयार कर चुका है।

इस साल 32 परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इस कड़ी में 12 फरवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच होने जा रही है। गौर हो कि आठ जनवरी को लेखपाल भर्ती परीक्षा प्रदेश के 498 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी। इन परीक्षाओं में 158210 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 1,14,071 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते राज्य लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी को परीक्षा रद्द करते हुए इसे दोबारा 12 फरवरी को आयोजित कराने का निर्णय लिया था।आगामी सभी परीक्षाओं के लिए आयोग ने नई टीम तैनात की है।प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 498 परीक्षा केंद्रों पर पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। पटवारी लेखपाल परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। आयोग परिसर में पुलिस, इंटेलीजेंस विभाग की ओर से स्थापित की गई दोहरे सुरक्षा चक्र के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच नई टीम की ओर से नए प्रश्न बैंक एवं नए पेपर तैयार कराए गए हैं। नए पेपर के अनुसार ही फरवरी-अप्रैल 2023 की सभी परीक्षाएं कराई जाएंगी।

वहीं खबरों के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यूपीएससी की और से 12 फरवरी को आयोजित की जाने वाली पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकलचियों की भी शामिल किया जायेगा। आयोग की और से नकलचियों को भी शामिल किया गया है। हालांकि आयोग की ओर से पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए नकलचियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में स्पष्टीकरण माँगा गया है।नकलची अभ्यर्थियों का स्पष्टीकरण आने के बाद ही इन पर आगे की करवाई सुनिश्चित की जाएगी।पुलिस जांच में पटवारी-लेखपाल परीक्षा में 44 अभियार्तियों को अनुचित माध्यम से नक़ल करने की पृष्टि हुई है। इस सम्बन्ध में एसएसपी की ओर से आयोग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

पटवारी/लेखपाल, एई/जेई परीक्षा मे नकल करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। पटवारी/लेखपाल परीक्षा मे 44 नकलचियों की सूचि को वेबसाइट पर भी अपलोड किया है वहीं एई/जेई परीक्षा मे नकल करने वाले 12 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है। कुल मिलाकर 56 अभ्यर्थियों को चिह्नित किया गया है। आयोग द्वारा पोर्टल पर सूची अपलोड कर दी गई है।

देखिए लिस्ट —


Spread the love