उत्तरकाशी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को उत्तराखंड के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि करते हुए ‘हर्षिल तैयार’ शीर्षक के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
हर्षिल और मुखबा में तैयारियों का जायजा—
जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। हर्षिल में सेना के हेलीपैड की मरम्मत कराई गई है और मुखबा तक जाने वाली सड़क पर पेंटिंग, क्रश बैरियर, पैराफिट्स, साइन बोर्ड और दीवार पुस्ता का कार्य पूरा किया गया है।
इसके अलावा, हर्षिल में प्रधानमंत्री की सभा के लिए टेंट सजकर तैयार हो चुका है। वहीं, मुखबा में पैदल रास्तों, पार्किंग और मंदिर परिसर में रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
संचार और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत—
डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संचार व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मोबाइल नेटवर्क के साथ ही सैटेलाइट फोन और विभिन्न संगठनों के वायरलेस नेटवर्क का उपयोग किया जाए। इसके लिए विभिन्न विभागों को सैटेलाइट फोन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है, और सड़कों को खुला रखने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनें तैनात की गई हैं। बीआरओ, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की मशीनों को भी इस कार्य में लगाया गया है।
बिजली और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान—
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त क्षमता के जनरेटर की व्यवस्था की है। साथ ही, विद्युत लाइनों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से किया गया है।
पहले स्थगित हुआ था उत्तरकाशी दौरा—
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को उत्तरकाशी आने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट और संभावित बर्फबारी के कारण उनका दौरा स्थगित कर दिया गया था। अब 6 मार्च को प्रस्तावित इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हर्षिल और मुखबा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, और स्थानीय प्रशासन इस ऐतिहासिक दौरे को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे की तैयारियां जोरों पर