प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितम्बर को राज्य में तैयार 8 stp का लोकार्पण करेंगे – नमामि गंगे 

Spread the love

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, मां गंगा की सेवा करना मेरे भाग्य में है।
गंगा नदी का न सिर्फ़ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है बल्कि देश की 40% आबादी गंगा नदी पर निर्भर है।
2014 में न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था- “अगर हम इसे साफ करने में सक्षम हो गए तो यह देश की 40 फीसदी आबादी के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। अतः गंगा की सफाई एक आर्थिक एजेंडा भी है”
इस सोच को कार्यान्वित करने के लिए सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ किया था।  
इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 29 सितम्बर को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राज्य में तैयार किये गये 08 सीवरेज शोधन संयत्र (एस.टी.पी) का लोकार्पण करेंगे। जिसमे हरिद्वार में 04, ऋषीकेश में 02 एवं मुनी की रेती तथा बद्रीनाथ में एक-एक एसटीपी का लोकार्पण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बताते हैं कि- उत्तराखण्ड में जो नये एसटीपी बने हैं, वे सभी अत्याधुनिक बने हैं। इनमें सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल कम्पोस्ट के रूप में किया जायेगा। जगजीतपुर में बने एसटीपी में जिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, उसकी तारीफ स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवां गुस्ताफ ने भी अपने उत्तराखंड भ्रमण के दौरान की थी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा उनमें जगजीतपुर, हरिद्वार में 230.32 करोड़ रूपये की लागत के 68 एमएलडी एवं 19.64 करोड़ रूपये की लागत के 27 एमएलडी एसटीपी, सराय हरिद्वार में बने 12.99 करोड़ की लागत के 18 एमएलडी एसटीपी, मुनी की रेती टिहरी में 39.32 करोड़ रूपये की लागत के 05 एमएलडी के एसटीपी, चन्द्रेश्वर नगर, ऋषीकेश में 41.12 करोड़ की लागत से बने 7.50 एमएलडी एसटीपी, लक्कड़घाट ऋषीकेश में 158 करोड़ रूपये की लागत से बने 26 एमएलडी एसटीपी एवं बदरीनाथ में 18.23 करोड़ रूपये से बने एक एमएलडी का एसटीपी शामिल हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगा जिसे वर्ष 2014 में शुरू किया गया था, केंद्र सरकार द्वारा इस परियोजना की शुरुआत गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने तथा  गंगा नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गई है। इस  योजना का क्रियान्वयन केंद्रीय जल संसाधन,नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

Spread the love

One thought on “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितम्बर को राज्य में तैयार 8 stp का लोकार्पण करेंगे – नमामि गंगे 

  1. The Hidden Story Behind Solana’s Founder Toly Yakovenko’s Accomplishment
    Subsequent to A Couple of Portions of Coffee with a Beer
    Yakovenko, the brainchild behind Solana, started his journey with a routine routine – two coffees and a brew. Unbeknownst to him, these moments would spark the machinery of fate. Nowadays, Solana stands as a formidable player in the blockchain space, having a billion-dollar market value.

    Ethereum ETF Debut
    The recently launched Ethereum ETF recently launched with a substantial volume of trades. This landmark occasion experienced various spot Ethereum ETFs from multiple issuers be listed on American exchanges, creating unprecedented activity into the typically steady ETF trading space.

    Ethereum ETF Approval by SEC
    The U.S. SEC has given the nod to the Ethereum Spot ETF to be listed. Being a cryptographic asset with smart contracts, Ethereum is anticipated to have a profound impact the digital currency industry due to this approval.

    Trump’s Bitcoin Strategy
    As the election approaches, Trump frames himself as the “President of Crypto,” continually showcasing his backing of the cryptocurrency industry to win voters. His strategy varies from Biden’s strategy, aiming to capture the focus of the blockchain community.

    Musk’s Influence on Crypto
    Elon Musk, a prominent figure in the blockchain world and a backer of Trump, shook things up once again, boosting a meme coin connected to his actions. His engagement continues to influence the market environment.

    Binance Updates
    The subsidiary of Binance, BAM, has been allowed to channel customer funds into U.S. Treasuries. Moreover, Binance observed its seventh anniversary, emphasizing its progress and securing numerous regulatory approvals. Meanwhile, the company also made plans to delist several significant crypto trading pairs, affecting different market players.

    Artificial Intelligence and Economic Outlook
    The chief stock analyst at Goldman Sachs recently mentioned that artificial intelligence won’t lead to a major economic changeHere’s the spintax version of the provided text with possible synonyms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *