उत्तराखंड में मौसम बेहद गर्म बना हुआ है, चिलचिलाती गर्मी अपना कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार उत्तराखंड में अगले कुछ दिन गर्मी से राहत देने होंगे। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।
मैदानों में अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली। हालांकि, दोपहर से ही मौसम के मिजाज में बदलाव आने लगा। देहरादून समेत ज्यादातर स्थानों पर बादल उमड़ आये और तेज हवाएं चलने लगी। जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गयी और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली।