चारधाम यात्रा में टूटेगा रिकॉर्ड! श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35 लाख पार

Our News, Your Views

दो वर्षों तक कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी,  चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, मानसून काल में धीमी रही चारधाम यात्रा पितर पक्ष में अब दोबारा गति पकड़ने लगी है। इस यात्राकाल में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम व हेमकुंड साहिब में अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35 लाख पार हो गया है। वहीं अभी कपाट बंद होने में समय है अभी चारधाम यात्रा लगभग दो माह और नवंबर तक चलेगी। ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि इस साल चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

इस वर्ष तीन मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुले और छह मई को केदारनाथ व आठ मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ साथ चारधाम यात्रा गति ने पकड़ ली थी। जिसके बाद देखते ही देखते देशभर से आस्था का सैलाब उमड़ने लगा था। यात्रा का यह चरम काल जून आखिर तक रहा। इसके बाद जुलाई मध्य से अगस्त मध्य तक मानसून के चलते प्रतिदिन कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या पांच हजार तक सिमट गई। अब वर्षा काल के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में फिर बड़ोतरी होने लगी है।

पितृपक्ष के दौरान बदरीनाथ धाम स्थित ब्रह्मकपाल तीर्थ तर्पण एवं पिंडदान का विशेष महत्व माना जाता है। यही वजह है कि पितृपक्ष में यात्रा ने फिर गति पकड़ ली है। पितृ पक्ष के बीते चार दिनों में प्रतिदिन 25 हजार से अधिक तीर्थ यात्री चारों धाम दर्शनों को पहुंचे रहे हैं। इस साल 14 सितंबर तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है। इससे पहले 2019 में 34.5 श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित हेमकुंड साहिब चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे।

3 मई को खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अब तक क्रमशः 531720 और 416927 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।जबकि, 8 मई को खुले बदरीनाथ धाम में कुल 1236555 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके थे, जबकि 6 मई को खुले केदारनाथ धाम में 1163660 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। हेली सेवा का फायदा उठाकर केदारनाथ धाम को 99079 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच चुके हैं। वहीं हेमकुंड साहिब में 173911 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। अभी भी दो माह से अधिक की यात्रा शेष बची हुई है।

यात्रा के लिए सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री और श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करें। वहीं, केदारनाथ हेली सेवा केलिए https://heliservices.uk.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

https://themountainstories.com/hopes-on-chardham-yatra-are-high-the-faces-of-businessmen-blossomed6692-2/6692/


Our News, Your Views