उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद
देहरादून: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार, 12 अगस्त को देश के पांच राज्यों — उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल — में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
Weather forecast and Warning for Uttarakhand issued on 11.08.2025 pic.twitter.com/2AgRZDoVJG
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 11, 2025
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी है। वहीं, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट है। राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट लागू है।
13 अगस्त को भी रेड अलर्ट
बुधवार, 13 अगस्त को भी उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आगे का मौसम पूर्वानुमान
-
14 अगस्त (गुरुवार): राज्य में ऑरेंज अलर्ट, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना।
-
15 अगस्त (शुक्रवार): देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में ऑरेंज अलर्ट, शेष जिलों में येलो अलर्ट।
-
16 व 17 अगस्त: दोनों दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट।
स्कूल और आंगनबाड़ी बंद
भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए आज नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
सावधानी बरतने की अपील
IMD ने चेतावनी दी है कि इस दौरान तेज हवाएं, बिजली गिरने और भूस्खलन जैसी घटनाओं की संभावना है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।