उत्तराखंड के लिए राहत की बात है कि कुछ दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है और राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या एक हज़ार से भी नीचे आ गयी है और दिन-प्रतिदिन सक्रिय मामले कम हो रहे हैं।आज उत्तराखंड में कोरोना के 92 नए मामले सामने आये हैं तो वहीँ 106 ने कोरोना को हराया है। जबकि एक मरीज़ की मौत भी हुई है। वर्तमान में राज्य में 934 मरीज़ सक्रिय हैं। सबसे अधिक सक्रीय मरीजों की संख्या 268 देहरादून से हैं तो वहीँ हरिद्वार में 140 सक्रिय मामले हैं। आज 106 मरीज स्वस्थ हुए।
आज स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में मिले संक्रिमत की संख्या 26 है। अल्मोड़ा में 6 मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 24, चम्पावतमे 2, उत्तरकाशी में 5, पौड़ी में 10 तो वहीँ पिथौरागढ़ में 2,चमोली में 1, रुद्रप्रयाग में 1, नैनीताल में सात, उधमसिंह नगर और टिहरी गढ़वाल में 4 नए मामले आये हैं। बागेश्वर में आज कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला।