रूस “दुनिया का स्वामी” बन जाएगा! क्या बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी होगी सच?

Our News, Your Views

रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद अचानक से इंटरनेट पर बाबा वेंगा को सर्च करने की एक होड़ सी मची हुई है और सोशल मीडिया पर बुल्गारिया के अंधे फ़कीर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। लोगों में बाबा की पुराणी भविष्यवाणिया जो किसी हद तक सच के करीब रही हैं के हवाले से उनकी रूस को लेकर की हुई एक और भविष्वाणी की है। जिसमे रूस के यूक्रैन पर हमले से इन चर्चाओं को लेकर और हवा मिल गयी है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक लोग अब इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या रूस दुनिया का बादशाह बनने वाला है।

बाबा वेंगा ने अपनी मृत्यु से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थी जिसमे बाबा वेंगा ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दिन दुनिया पर राज करेंगे। बाबा वेंगा ने वैलेन्टिन सिडोरोव नाम के लेखक से कहा था कि आने वाले सालों में रूस “दुनिया का स्वामी” बन जाएगा, जबकि यूरोप एक “बंजर भूमि” बन जायेगा।

बता दें की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की चर्चा करना लोगों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है की माना जाता है कि पूर्व में की गयी उनकी भविष्यवाणियां कई बार सटीक साबित हुई हैं। ऐसी मान्यता है कि बाबा वेंगा कि अब तक की 85प्रतिशत भविष्यवाणियां सही हुई हैं।

बाबा वेंगा ने पुतिन को लेकर एक “संभावित संदर्भ” में कहा था कि जब सब कुछ पिघल जाएगा जैसे कि बर्फ, उस वक्त केवल एक ही चीज अछूती रहेगी वो है व्लादिमीर की शान, रूस की शान। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि रूस को कोई नहीं रोक सकता।
गौरतलब है की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में सोवियत संघ के विघटन, राजकुमारी डायना की मृत्यु, 2004 की थाईलैंड सुनामी, चेरनोबिल आपदा, और बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना आदि संदर्भित रूप में रही है।
बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही खुद अपने बारे में भविष्यवाणी की थी कि 12 उम्र में एक बड़े तूफ़ान के दौरान वह रहस्यमय ढंग से अपनी दृष्टि खो देंगे और उसके पश्चात उन्हें ईश्वर की कृपा से भविष्य-दृष्टि का उपहार मिलेगा।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *