दुःखद खबर: पुंछ के राजौरी में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल नायक बीरेंद्र सिंह शहीद

Spread the love

चमोली : चमोली नारायणबगड़ के बमियाला गाँव निवासी और 15 वीं गढ़वाल रायफल के जवान बीरेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है, कल शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बमियाला पहुचाया जाऐगा।

शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है। बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं। शहीद बीरेंद्र की बहन की शादी हो चुकी है। भाई बहनों में उत्तराखंड के लाल बीरेंद्र सिंह सबसे छोटे बेटे थे, बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।

सीएम धामी ने जताया दुख-

पुंछ हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल के शहीद होने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। धामी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी सरकार शाहिद के परिजनों के साथ खड़ा है ,उन्होने कहा की पूरे राजकीय सम्मान सहित अंतिम संस्कार किया जाएगा।


Spread the love