सेल्फ क्वारंटीन में “सरकार”!- मुख्यमंत्री के बाद गणेश जोशी भी हुए होम क्वारंटीन

Spread the love

जी हां तीन दिन सरकार अब सेल्फ क्वारंटीन में हैं। जहाँ अपने नजदीकी स्टाफ ओएसडी, सलाहकार और फिर पीएसओ और अब ड्राइवर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अब तीन दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री, उनके परिजनों और स्टॉफ का भी कोविड टेस्ट करवाया गया है। मुख्यमंत्री और उनके परिजनों के कोविड टेस्ट निगेटव आये हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम व् बैठकें स्थगित कर दी हैं। वहीँ बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी स्थगित हो गयी है अब यह बैठक दो सितम्बर को होगी। वहीँ खबर लिखे जाने तक सुचना है की मसूरी विधायक गणेश जोशी भी तीन लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। 

कोरोना के  संक्रमण की पहुंच अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गयी है। पिछले एक सप्ताह के दौरान उनके एक ओएसडी, एक सलाहकार और एक पीएसओ कोविड पॉजिटव पाए गए हैं। एक के बाद एक तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से टीम मुख्यमंत्री में हड़कम्प मचा हुआ है। मुख्यमंत्री और उनके परिजनों के कोविड टेस्ट करवाए गए जो निगेटिव निकले, फिर भी मुख्यमंत्री अगले तीन दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी निवासियों से कोरोना को लेकर सतर्क और सजग रहने का आग्रह किया है। 

इस बाबत त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके जानकारी दी है सावधानी के मद्देनजर उन्होंने अपने आवास और सुरक्षाकर्मियों के अपने परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया है मुख्यमंत्री और उनके दूसरी स्टाफ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। 

आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिसके मद्देनजर सरकार कई तरह के एहतियात के तौर पर कदम उठा रही है। लेकिन पिछले एक हफ्ते के दौरान प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीज बढ़े हैं। रोजाना कोरोनावायरस के मरीजों में बढ़ोतरी देखि जा रही हैं, ऐसे में फिलहाल प्रशासन पूरी तरह से चौकसी है । जहां सचिवालय मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ दूसरे कार्यालयों में पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है वहीं मुख्यमंत्री के एक पीएसओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना से संक्रमित हुए थे जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

 


Spread the love

One thought on “सेल्फ क्वारंटीन में “सरकार”!- मुख्यमंत्री के बाद गणेश जोशी भी हुए होम क्वारंटीन

  1. Pingback: Jaxx Liberty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *