बारिश का अलर्ट:भीषण गर्मी से फौरी राहत, मौसम में दिखेगा बदलाव

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम बेहद गर्म बना हुआ है, चिलचिलाती गर्मी अपना कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान  अनुसार उत्तराखंड में अगले कुछ दिन गर्मी से राहत देने होंगे। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।

मैदानों में अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली। हालांकि, दोपहर से ही मौसम के मिजाज में बदलाव आने लगा। देहरादून समेत ज्यादातर स्थानों पर बादल उमड़ आये और तेज हवाएं चलने लगी। जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गयी और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक, दो-तीन दिनों तक मैदान से पहाड़ तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस अवधि में पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना और ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

Spread the love