गौ-तस्करों पर कसेगा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

Spread the love

उत्तराखंड में गौ तस्करी के खिलाफ सरकार ने एक बड़ा फैसले लेते हुए पशु तश्करों पर सख्त रवैया अपनाया है। गौ तश्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए धामी सरकार गौ तश्करों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी। उत्तराखंड पुलिस अब गौ तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में पशु तस्करों को लेकर सरकार का रवैया सख्त है। उत्तराखंड में गौ तस्करी करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगेगा। इस धंधे में जो लोग पेशेवर तौर पर शामिल हैं, उन्हें अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के कप्तानों को अभियान शुरू करने की हिदायत दी और कहा कि गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 से संबंधित सभी आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने देहरादून के साथ ही हरिद्वार और उधमसिंह नगर पर विशेष रूप से नजर रखने की हिदायत दी है। गौर हो की इन तीन जिलों में इस तरह के मामले सबसे ज्यादा देखे जाते हैं।


Spread the love