देखिये मसूरी कैम्पटी फॉल का भयावह रूप, होश उड़ जाएंगे आपके

Our News, Your Views

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश कब किस जगह कहर बन कर टूट जाये कहा नही जा सकता, मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वही मसूरी के मशहूर केंपटी फॉल का एकाएक जलस्तर बढ़ जाने से वहां  के स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं, अचानक से केंपटी फॉल में पानी बढ़ने के बाद वहांअफरा-तफरी मच गई कैम्पटी फॉल में पानी अपना रौद्ररूप दिखा रहा है।

गौरतलब है कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश होने के बाद कैंपटी फॉल का जलस्तर लगातार बढ़ जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

केंपटी फॉल में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा केंपटी फॉल को खाली करा लिया गया वही सभी लोगो को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया।
उलेखनीय है कि मसूरी का कैम्पटी फॉल देखने और उसमें नहाने का मज़ा लेने के लिए देश विदेशों से हर वर्ष हज़ारों की तादात में सैलानियों  के तांता लगा रहता है।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *