हाल के दिनों में शासन द्वारा तबादलों,फेरबदल में तेजी देखी जा रही है इसी कड़ी में आज उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर 2 आईएएस अधिकारियों व 3 पीसीएस अधिकारी के विभागों में फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी आशीष जोशी को पेयजल विभाग में तैनाती दी है, तो वहीं आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के साथ-साथ उप मेला अधिकारी कुंभ मेला बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल करते हुए पीसीएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे से नगर आयुक्त हरिद्वार का पदभार वापस लिया गया है। पीसीएस दयानंद सरस्वती से डिप्टी कलेक्टर चंपावत हटाकर उप मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार की जिम्ममेदारी दी गई हैै। वहीं पीसीएस जय भारत सिंह से नगर आयुक्त रूद्रपुर का पद हटाकर नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।
1-आईएएस आशीष जोशी को प्रभारी सचिव पेयजल बनाया गया है।
2-Ias अंशुल सिंह को उप मेलाधिकारी कुम्भ की जिम्मेदारी दी गयी है, पहले से मौजूद जिम्मेदारी भी बनी रहेगी।
3-पीसीएस आलोक कुमार पांडेय से नगर आयुक्त हरिद्वार का पदभार हटाया गया।
4-Pcs दयानंद सरस्वती से डिप्टी कलेक्टर चंपावत का पद वापस लेते हुए उपमेलाधिकारी कुम्भ हरिद्वार बनाया गया
5-Pcs जयभारत सिंह से नगर आयुक्त रुद्रपुर से हटाते हुए नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया।