देहरादून प्रशासन का सख्त कदम, बार और पब के संचालन पर कड़ी कार्रवाई

Spread the love

देहरादून जिला प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन कर निर्धारित समय सीमा के बाद संचालित होने वाले बीयर बार और पब पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। डीएम सविन बंसल की कड़ी निगरानी और निर्देशों के बाद यह कदम उठाया गया। अब शहर में कोई भी बार, पब या क्लब रात 11 बजे के बाद खुला नहीं रहेगा।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

देर रात बार संचालन पर कड़ी कार्रवाई—

जिला प्रशासन ने हाल ही में मसूरी रोड स्थित हयात होटल के बार का 24 घंटे का लाइसेंस रद्द कर इसे 12 घंटे तक सीमित कर दिया है। वहीं, ब्रिस्टल बार रतन पैलेस, राल्फ क्लब टेडी बॉय बार और रियोन टुकड़ा बार जैसे प्रतिष्ठानों पर भी रात 11 बजे के बाद शराब परोसने के कारण कार्रवाई की गई। इन बारों का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

रात 11 बजे के बाद बार संचालन पर रोक—

चित्र साभार – सोशल मीडिया

डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट किया है कि राज्य में बार के संचालन का समय सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक निर्धारित है। इस सीमा का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं ताकि नियमों का सख्ती से पालन हो।

हादसों और कानून व्यवस्था पर नियंत्रण—

चित्र साभार – सोशल मीडिया

हाल ही में ओएनजीसी चौक पर हुए एक सड़क हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस ने देर रात होने वाले जश्न और कानून व्यवस्था की समस्याओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं। होटल हयात रीजेंसी का 24 घंटे बार संचालन लाइसेंस भी इसी के तहत निरस्त किया गया।

रसूखदारों का हस्तक्षेप बेअसर—

कार्रवाई के दौरान कुछ रसूखदार हस्तियों के प्रयास भी सामने आए, जिन्होंने बार-पब संचालकों के पक्ष में दबाव डालने की कोशिश की। हालांकि, जिलाधिकारी बंसल ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।

आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि—

डीएम सविन बंसल ने कहा, “शहर की कानून व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा प्रशासन के लिए सर्वोपरि है। नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाना अनिवार्य है।”

देहरादून में अब सभी बार और पब रात 11 बजे तक ही खुले रहेंगे। जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की टीमें शहर में पैनी निगरानी रख रही हैं। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love