निर्णायक मोड़ में पहुंचा भारत व इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच, आज मैच का पाँचवा और अंतिम दिन….

Spread the love

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा मैच निर्याणक मोड़ में पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए अभी 157 रनों की दरकार है और टीम के 9 विकेट बचे हुए हैं। रोहित शर्मा 12 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से एकमात्र सफलता स्टुअर्ट ब्रॉड को मिली। इससे पहले इंग्लिश टीम अपनी दूसरी इनिंग में 303 रन बनाकर ऑलआउट हुई और भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के कप्तान जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके।

मैच के पांचवे व आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 157 रन चाहिए तो वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए भारत के 9 विकेट चटकाने होंगें। अब तक हुए मैच में बारिश ने भी खलल डाला, लेकिन फिर भी मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है, पांचवे दिन अगर मैच में बारिश ने खलल नहीं डाला तो दोनों में से एक टीम का मैच जीतना निश्चित है। फिलहाल भारत मजबूत स्थिति में है, अब देखना होगा कि मैच के आखिरी दिन की पिच पर भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, ओली रॉबिन्सन, सैम करन की गेंदबाजी का सामना किस तरह कर पाते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *