उत्तराखंड में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं और दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। खबर है कि देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बेकाबू कार ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो महिलाएं और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जहाँ घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीँ डॉक्टरों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक घायल को देहरादून रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है।

बताया जा रहा है कि ग्राम ढाकी में एक सफेद रंग की कार लोगों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गई है। मौके पर चीख -पुकार मच गई। स्थानिए लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।  आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पूछताछ में पता चला कि एक गाड़ी जो ग्राम ढाकी में तेज गति से चलाते हुए नौशाद, इस्राइल, खुशबू और वरीशा को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर भाग गया। हादसे की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here