उत्तराखंड हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर गृह से तीन बाल अपराधी फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार तीनों को भिक्षावृत्ति करने के दौरान पकड़ने के बाद राजकीय किशोर गृह में दाखिल कराया गया था।
इनमें से एक बाल अपराधी इससे पूर्व में दो बार पहले भी फरार हो चुका है। बालगृह अधीक्षक की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है।
ख़बरों के मुताबिक रोशनाबाद स्थित राजकीय किशोर गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात किशोर गृह में सभी किशोर खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में जा रहे थे। इस दौरान तीन किशोरों ने बाथरूम जाने की बात कही और उसी दौरान वह फरार हो गए। करीब 15 मिनट तक किशोरों का पता नहीं चला तो बाल गृह प्रशासन ने उनकी तलाश शुरू कर दी। फरार होने की सूचना मिलते ही किशोर गृह के अधिकारियों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस को भी इस मामले में सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि दो बाल अपराधी 16 साल के हैं, जबकि एक 17 साल का।
बाल गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस को बाल अपराधियों के फरार होने की सूचना दे दी गई है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बाल गृह अधीक्षक प्रशांत शर्मा की शिकायत पर फरार किशोरों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दो बाल अपराधी 16 साल के हैं जबकि एक 17 साल का। इनमें से एक बाल अपचारी कुछ दिन पहले भी फरार हुआ था। बाल गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस को बाल अपचारियों के फरार होने की सूचना दे दी गई है। उम्मीद है कि जल्द उन्हें तलाश कर लिया जाएगा।