हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी से एक भीषण घटना सामने आई है, जहाँ नेशनल हाईवे 5 पर चील जंगल के पास चट्टान गिरने से हिमाचल रोडवेज बस मलबे में दब गई। आईटीबीपी के अनुसार यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे घटित हुई मौके पर 4 से 6 और गाडियां फंसी हुई हैं, करीब 35 से 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ ,सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हुए हैं, राहत व बचाव कार्य जारी है। ये बस हरिद्वार से किन्नौर जिले के मूरंग रूट की बस है। बताता जा रहा है कि इस रास्ते में लगातार चट्टाने गिर रही है जिस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही है वही सीएम जयराम ठाकुर ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही है।
you are really a good webmaster. The site loading speed is amazing. It seems that you’re doing any unique trick. Furthermore, The contents are masterwork. you’ve done a excellent job on this topic!