उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। नैनीताल जनपद के बाद अब चम्पावत जनपद से एक भूस्खलन की घटना सामने आई है, जहां टनकपुर से चंपावत को जाने वाले रास्ते के बीच अचानक पहाड़ी भरभरा कर गिर गई सड़क के किनारे खड़े लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं, यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों के कैमरे में कैद हो गई।

देखें वीडियो-

 

बीते शुक्रवार को हल्द्वानी-भवाली मार्ग पर भी वीरभट्टी पुल के पास भारी भूस्खलन हुआ था, जिसमें एक केमू की गाड़ी बाल-बाल बची थी वह बस में बैठे सवारी भी खिड़कियों से कूदकर भागते नजर आए थे, जिसके बाद यह मार्ग बंद हो गया था।

1 COMMENT

  1. … [Trackback]

    […] Information on that Topic: themountainstories.com/uttarakhand-again-a-horrific-video-of-landslide-surfaced-people-ran-for-their-lives-watch-the-video/5256/ […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here