उत्तराखंड: 22 जनवरी की छुट्टी को लेकर धामी सरकार का बड़ा फैसला, ये आदेश हुए जारी

Our News, Your Views

22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड सरकार भी अपने स्तर से तैयारियों में जुटी है। इसके लिए लगातार सरकार व्यवस्थाएं करने और अपना योगदान देने में जुटी है। इस बीच सरकारी कार्यालय और स्कूल, काॅलेजों को लेकर सरकार ने निर्णय लेते हुए केंद्र की तर्ज पर कार्यालय को आधे दिन ढ़ाई बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। जबकि स्कूल काॅलेजों में छुट्टी रहेगी। उत्तराखंड शासन के सचिव दीपेंद्र चैधरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। ऐसे में राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, औघोगिक प्रतिष्ठान, बैंक, कोषागार, उप कोषागार सोमवार 22 जनवरी को आधे दिन ढ़ाई बजे तक केंद्र सरकार की तरह बंद रहेंगें। इसके अलावा सभी शैक्षणिक संस्थाएं स्कूल, काॅलेज बंद रहेंगे।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी जबरदस्त उत्साह है। ऐसे में धामी सरकार ने भी पूरे देवभूमि में राम मय माहौल बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 22 जनवरी 2024 को प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रखने का पहले ही निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि 22 जनवरी को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य अवधि तक बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि इस बंदी के लिए कोई लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा। इस बीच सरकार और भाजपा संगठन मंदिरों में साफ सफाई का कार्यक्रम चला रही है। जबकि 22 जनवरी को मंदिरों में पूजा पाठ के कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही कई जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।


Our News, Your Views