हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती रफ्तार और मौतें अब यहां के जनमानस को डराने लगी है। लगातार बंद होते सरकारी आफिस और सरकारी महकमे के अधिकारियों और राजनेताओं का सेल्फ आइसोलेशन में जाना और भी भयावह तश्वीर पेश कर रहा है।
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 950 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 535 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 18 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 23961हो गई है। प्रदेश में अब कुल 7575 एक्टिव केस हैं। वहीं 15982 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 330 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 9620 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 9126 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 13997 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।