उत्तराखंड शासन में आज बड़ी तेजी से बदलते घटनाक्रम में ख़बर है कि अफसरशाही में फेरबदल हई है जिनमे राधा रतूड़ी से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्मिक व सतर्कता की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है और उन्हें अध्यक्ष यूपीसीएल और यूजेवीएनएल की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं अरविंद सिंह हयांकी से आयुक्त कुमाऊं मंडल हटाते हुए सचिव कार्मिक एवं सतर्कता व स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त एक और फैसले में अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।