Uttarakhand News: SSP ने किए बंपर तबादले, कई थाना चौकी इंचार्ज भी बदले

Spread the love

Uttarakhand News: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नैनीताल में पुलिसकर्मियों के बंपर तबादले किए गए है। देर रात एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कई ट्रांसफर किए है ।आधी रात में हुए बदलाव की लिस्ट देख पुलिस कर्मी चौंक पड़े।

बताया जा रहा है कि एसएसपी ने अपराधों की रोकथाम के लिए कई निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। एसएसपी ने संबंधित पुलिस कर्मियों को तत्काल नए थाने-चौकियों में तैनाती लेने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर अरुण सैनी को रामनगर कोतवाल बनाया गया। जबकि हल्द्वानी कोतवाल को हटा दिया गया है।

देखिए पूरी लिस्ट…

  • निरीक्षक अरूण कुमार सैनी–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर।
  •  निरीक्षक हरेंद्र चौधरी–प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ।
  •  निरीक्षक उमेश कुमार मालिक–प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी।
  •  निरीक्षक हेम चन्द्र पंत–पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ।
  •  उo नि0 विजय पाल–प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी।
  •  उo नि0 अनीस अहमद–प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी एसओजी।
  • उo नि0 विरेंद्र सिंह बिष्ट–थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी।
  •  उo नि0 जगदीप सिंह नेगी–प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल।
  • उo नि0 प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।
  • उo नि0 राजवीर सिंह नेगी–थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया।
  •  अ०उoनि0 त्रिभुवन सिंह–प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी से थाना भीमताल।
  •  उo नि0 पंकज जोशी–पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी।
  •  उo नि0 जसबीर सिंह–प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी।
  •  उo नि0 विजय कुमार–प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी।
  •  उo नि0 अरूण सिंह राणा–थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी।
  • महिला उoनि0 सुनीता कुंवर–प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम
  •  महिला उoनि0 लता खत्री–थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी।
  •  उo नि0 गुलाब सिंह–प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव।
  • उo नि0 श्याम सिंह बोरा–थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट।

Spread the love