उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 21 लाख से अधिक मतदाता कर रहे मतदान, 14,751 प्रत्याशी मैदान में

Our News, Your Views

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 21 लाख से अधिक मतदाता कर रहे मतदान, 14,751 प्रत्याशी मैदान में

देहरादून, 28 जुलाई — उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज प्रदेश के 10 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के इस चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां तैनात कर दी गई हैं।

दूसरे चरण में कुल 21,57,199 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 11,11,490 पुरुष, 10,45,643 महिलाएं, और 66 अन्य मतदाता शामिल हैं। पहले चरण में जहां 68% मतदान दर्ज किया गया था, वहीं आयोग को उम्मीद है कि इस बार यह प्रतिशत और बढ़ सकता है।

मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े नजर आए। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

इस चरण में कुल 14,751 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें विभिन्न पदों के लिए निम्नानुसार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं:

पद प्रत्याशियों की संख्या
ग्राम पंचायत सदस्य 1,998
ग्राम पंचायत प्रधान 7,833
क्षेत्र पंचायत सदस्य 4,214
जिला पंचायत सदस्य 716

इस बार के चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों के चयन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता देखी जा रही है। ‘छोटी सरकार’ के निर्माण के लिए लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान समाप्ति के बाद सभी बैलेट बॉक्स सुरक्षित रूप से संबंधित स्थानों तक पहुंचाए जाएंगे और मतगणना की तिथि आयोग अलग से घोषित करेगा।


Our News, Your Views