उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। आयोग ने समूह ग में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से उत्तराखंड में समूह ग के 4 हजार से ज्यादा पदों पर आगामी दो माह के भीतर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन पदों में एलटी शिक्षकों के 1400 पद, स्नातक स्तर के 800, सहायक लेखाकार के 500 पद समेत अन्य विभागों के खाली पद शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार 2019-20 से लेकर अब तक डेढ़ साल में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को 7200 पदों के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें ढाई हजार पदों की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अनलॉक-4 में भर्ती सरकार की अनुमति के बाद चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है।
अक्टूबर और नवंबर माह में आठ भर्ती परीक्षाएं कराने के लिए आयोग तैयारियों में जुट गया है। वहीं आगामी दो माह में चार हजार से अधिक पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वही आयोग ने कोरोना संक्रमण काल में आयोग की लिखित परीक्षा के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु किए जाने वाले उपाय से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, निकट भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों में निम्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगे-
https://sssc.uk.gov.in/files/18sep20.pdf
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राज्य के बाहर से तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र के अतिरिक्त किसी परमिट/ यात्रा अनुज्ञा/ ई-पास दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी, इसके साथ ही परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का आरटी पीसीआर या कोई अन्य टेस्ट या क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपनी यात्रा के लिए स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाना होगा। अतः अभ्यर्थी अपने घर से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर चलें तथा उपरोक्त पोर्टल पर यात्रा का पंजीकरण करा ले इन अभिलेखों की जांच राज्य की सीमा या अंतर्जनपदीय सीमा पर होगी।
Excellent article. I certainly appreciate this website.
Keep it up!