प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है, राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ मंत्री सुबोध उनियाल अरविंद पांडे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मंत्री, बिशन सिंह चुफाल समेत कई भाजपा नेता मंत्री व विधायक मौजूद रहे । राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री के चुनाव होने तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा है।
आज दोपहर 3:00 बजे बीजेपी कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक आयोजित होगी। बैठक में दोनों पर्यवेक्षक विधायकों से मिल कर उनका मूड जानेंगे। हालांकि बीजेपी के तमाम विधायकों को सुबह 11:बजे ही देहरादून पहुंचने के निर्देश दिए जा चुके हैं ताकि बैठक में वह शामिल हो सकें। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कल मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बन जाएगी या फिर फिर पर्यवेक्षक नाम लेकर दिल्ली जाएंगे और वहां से ही मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्यमंत्री के नाम के कयास लगाए जाने लगे हैं जिनमे मुख्य तौर पर बिशन सिंह चुफाल, सतपाल सिंह रावत और धन सिंह रावत का नाम फ़िज़ाओं में तैरने लगा है तो वही कुछ हवाएं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुनः जिम्मेदारी सौंपने की बात करती नज़र आ रही हैं।