माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की ख़बर है। सुपर डीलक्स सेवा का संचालन रविवार शाम से पुनः शुरू कर दिया गया है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण माता वैष्णो देवी के दर्शन को देहरादून से चलने वाली सुपर डीलक्स वॉल्वो सेवा का संचालन बंद हो गया था। वहीँ कोरोना की तीसरी लहर के धीमा पड़ने पर अब एक बार फिर सुपर डीलक्स सेवा का संचालन रविवार शाम से पुनः शुरू कर दिया गया है।
उत्तराखडं परिवहन निगम के डीलक्स डिपो के जीएम केo पीo सिंह के अनुसार “कटरा के लिए वाल्वो सेवा का  संचालन शुरू कर दिया गया है, शाम छ बजे नियमित देहरादून आईएसबीटी से संचालित होगी”
वहीँ कटरा से भी यह बस शाम छ बजे हि देहरादून के लिए वापसी करेगी। देहरादून से कटरा जाते समय बस रोजाना सुबह चार बजे जम्मू पहुंचेगी और वापसी में कटरा से देहरादून आने वाली बस रात आठ बजे जम्मू पहुंचेगी।
गौरतलब है कि देहरादून से चलने वाली सुपर डीलक्स वॉल्वो सेवा का संचालन बंद हो जाने के कारण उत्तराखंड से कटरा जाने के लिए एकमात्र सीधी परिवहन सेवा ऋषिकेश से संचालित हेमकुंड एक्सप्रेस ही विकल्प थी। दून और आस-पास सेलाकुई, विकास नगर आदि के श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here