उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज़, पहाड़ों में बड़ी ठंडक तो मैदानी क्षेत्रों में भी गिरने लगा पारा

Our News, Your Views

उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज़ बदलने लगा है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम के इसी प्रकार का बना रहने के आसार हैं। हालांकि, न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और सुबह-शाम ठंड बढ़ने के आसार हैं।

उच्च हिमालय में मौसम का मिजाज बदल रहा है। बीते दिनों केदारनाथ-बद्रीनाथ समेत ऊंची चोटियों में हुए हिमपात से पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। यमुनोत्री धाम सहित आसपास की चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जबकि हेमकुंड साहिब में बर्फ जम गई है, यहां चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी न्यूनतम पारा गिरने लगा है। चटख धूप खिलने के कारण फिलहाल दिन में हल्की गर्मी बरकरार है।


Our News, Your Views