Weather Update: उत्तराखंड में इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम…

Our News, Your Views

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है।। यहां पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने से लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया हैं तो वहीं विभाग ने प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि कई जिलों में  बारिश हो सकती है तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार है। मौसम विभाग ने आज  सुबह 10:00 बजे मौसम पूर्वानुमान के तहत 8 दिसंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ सहित जिले के निचले हिस्सों में रात में बारिश हुई। मुनस्यारी, धारचूला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़ में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। बारिश होने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। तो वहीं तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़, जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिसंबर को कुमाऊँ मंडल के 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में बर्फबारी की भी संभावना है। चार और 5 दिसंबर को राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में सुबह के समय मध्य कोहरा छाने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।इसके साथ ही उधमसिंह नगर चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की बात भी कहीं है।


Our News, Your Views