उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल होने के बावजूद आठ दिन में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तस्वीर साफ न होने से जहाँ पार्टी नेताओं में बेचैनी बढ़ने लगी है वहीँ आमजन की उत्सुकता भी दिखाई दे रही है। खबर है कि भाजपा के सभी विधायकों को 20 मार्च को देहरादून बुलाया गया। 20 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है। उम्मीद लगायी जा रही है कि इस सवाल का जवाब 20 मार्च तक मिल जायेगा।
बता दें कि प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है।विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा का चेहरा थे, लेकिन धामी अपनी सीट खटीमा से नहीं बचा पाए और चुनाव हार गए हैं। जिसके बाद से ही यह यक्ष प्रश्न राजनीतिक गलियारों के साथ ही आमजन के बीच तैर रहा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
गौरतलब है कि पार्टी की ओर से कोई स्पष्ट संकेत न मिलने से प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस की स्थिति बानी हुई है। इसे लेकर पार्टी में गोलबंदी भी शुरू होते दिखाई देने लगी है। नतीजों के बाद से ही नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो गयी थी। सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म है सबके अपने-अपने दावे और तर्क हैं।