भर्ती धांधली के विरोध में युवाओं ने सड़कों पर किया प्रदर्शन, पुलिस व छात्रों के बीच टकराव-लाठी चार्ज और पथराव, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला

Spread the love

राजधानी देहरादून में आज दिनभर बेरोजगार युवाओं और पुलिसकर्मियों के बीच टकराव हुआ। भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं का प्रदर्शन बृहस्पतिवार को उग्र हो गया। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे भड़के युवाओं ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर उन्हें दौड़ा दिया। पीएसी की मदद से लाठीचार्ज कर युवाओं को तितर-बितर किया गया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो करीब 300 युवाओं को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल भेजा गया। उधर बेरोजगारों युवाओं के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड नकल विरोधी कानून के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। घटना के बाद प्रदेश का राजनैतिक माहौल भी गरमा गया है। जहाँ भाजपा इस घटना की पीछे कांग्रेस का हाथ बता है तो वहीँ कांग्रेस ने भी पलटवार किया है और सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें कि बेरोजगार युवाओं ने एक दिन पहले गांधी पार्क के बाहर लेखपाल, जेई, एई सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच, तत्काल नकल विरोधी कानून बनाने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग के साथ सत्याग्रह शुरू किया था।युवाओं का कहना है की तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच की जानी चाहिए और जांच के बाद ही परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। देर रात पुलिस द्वारा उन्हें बलपूर्वक उठा दिया, इस दौरान बेरोजगारों को हटाने में पुलिस को काफी मसक्कत करनी पड़ी। इतना ही नहीं पुलिस और बेरोजगारों की जबरदस्त कहासुनी भी हुयी। जिससे माहौल गर्म हो गया। बेरोजगारों ने पुलिस का जबरदस्त विरोध किया और नारेबाजी की। पुलिस ने युवाओं को गांधी पार्क से जबरन उठा कर एकता विहार सिफ्ट  किया।

आज सुबह युवाओं का प्रदर्शन उग्र हो गया। बेरोजगारों ने बुधवार रात हुई पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए राजपुर रोड जाम कर दी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन युवा नहीं माने।आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे भड़के युवाओं ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर उन्हें दौड़ा दिया। पीएसी की मदद से लाठीचार्ज कर युवाओं को तितर-बितर किया गया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो करीब 300 युवाओं को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल भेजा गया।  इस प्रदर्शन और उपद्रव के दौरान कई युवा बेहोश भी हुए। साथ ही पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई। युवाओं की पत्थरबाजी से कई दुकानों और पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।


Spread the love