दिसंबर में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूरा अमला जुटा है। इसी क्रम में आज एक और सफलता तब मिलती दिखाई दी जब आज बुधवार को नई दिल्ली में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ 15 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया। वहीं इसके अतिरिक्त 4385 करोड़ रुपये के अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
नई दिल्ली में 'उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023' के रोड शो के अवसर पर जे एस डब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ उत्तराखण्ड में ₹15 हजार करोड़ के निवेश हेतु एमओयू किया।
इस निवेश से अल्मोड़ा में 1500 MW के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा, इसके माध्यम से 1 हजार से अधिक… pic.twitter.com/aK9ewnQWBV
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
आज सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ करोड़ों का एमओयू साइन किया गया है। MOU के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा। जिसे अगले पांच से छह वर्षों में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना से 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।वहीं यथार्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा में, डीएस ग्रुप फूड प्रोसेसिंग में , डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण तथा रेडिशन ग्रुप ने होटल व रिसोर्ट में ओबेरॉय ग्रुप , एस एल एम जी ने वेलनेस में, कोमयूस्म, TWI, BSS ने कुल 4385 करोड़ रुपये के एमओयू किये।
LIVE: Addressing in Delhi Roadshow "The Uttarakhand Global Investors Summit 2023" #investinuttarakhand https://t.co/TnXFJdmmaP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2023
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इससे राज्य के एक हजार के करीब युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति और कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
बता दें कि अल्मोडा के जोसकोटे गांव में साइट एक में यह योजना निचला बांध/जलाशय कोसी नदी से आठ से दस किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। वहां, कुरचौन गांव में साइट दो में यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति व कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी।