रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद अचानक से इंटरनेट पर बाबा वेंगा को सर्च करने की एक होड़ सी मची हुई है और सोशल मीडिया पर बुल्गारिया के अंधे फ़कीर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। लोगों में बाबा की पुराणी भविष्यवाणिया जो किसी हद तक सच के करीब रही हैं के हवाले से उनकी रूस को लेकर की हुई एक और भविष्वाणी की है। जिसमे रूस के यूक्रैन पर हमले से इन चर्चाओं को लेकर और हवा मिल गयी है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक लोग अब इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या रूस दुनिया का बादशाह बनने वाला है।
बाबा वेंगा ने अपनी मृत्यु से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर कुछ भविष्यवाणियां की थी जिसमे बाबा वेंगा ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दिन दुनिया पर राज करेंगे। बाबा वेंगा ने वैलेन्टिन सिडोरोव नाम के लेखक से कहा था कि आने वाले सालों में रूस “दुनिया का स्वामी” बन जाएगा, जबकि यूरोप एक “बंजर भूमि” बन जायेगा।
बता दें की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की चर्चा करना लोगों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है की माना जाता है कि पूर्व में की गयी उनकी भविष्यवाणियां कई बार सटीक साबित हुई हैं। ऐसी मान्यता है कि बाबा वेंगा कि अब तक की 85प्रतिशत भविष्यवाणियां सही हुई हैं।